Sunita gupta

Add To collaction

किस्मत की बात

किस्मत की बात 
*****************
जब हमे लक्ष्य न मिले ,तो ये किस्मत की बात हैं।
पर जब हम प्रयत्न न करें,तो ये गलत बात है ।
  जब से मिला प्रभु तेरा सहारा है,
  हर तरफ तेरा खुशनुमा नजारा हैं।
तेरी कृपा से बिगड़े मुकद्दर संवर गए ,
ऐसा मिला प्यार कि चेहरे खिल गए ।
  चेहरे खिल गए मुकाम हासिल कर लिया ,
   तूफा तेरे करीब से होकर गुजर गए।
पर हिम्मत न दहमगाई उस तुफा से ,
किनारा मिल गया अब मुझे हार न खाई।
  अंधियारे पथ मे राही को ,
  प्रकाश का रास्ता मिल गया ।
सुनीता गुप्ता सरिता कानपुर।

   17
8 Comments

Gunjan Kamal

16-Nov-2022 07:33 PM

शानदार प्रस्तुति 👌🙏🏻

Reply

Palak chopra

15-Nov-2022 01:55 PM

Umda 👏

Reply

Very nice 👍💐

Reply